राजपाल यादव को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा
मनोरजंन डेस्क– चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को दोषी करार देते हुए दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई है। हालांकि बाद में कुछ ही देर बाद राजपाल यादव को कोर्ट से बेल भी मिल गई।
बता दें इस मामले में कोर्ट ने उनकी पत्नी को भी दोषी ठहराया था लेकिन उनकी सजा को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। राजपाल यादव पर चेक बाउंस के कुल 7 मामले दर्ज हैं। जिन धाराओं में राजपाल यादव उनकी पत्नी और उनकी कंपनी को दोषी करार दिया गया है उसमें अधिकतम 2 साल तक की सजा का प्रावधान था।
दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने 13 अप्रैल को राजपाल यादव उनकी पत्नी और उनकी कंपनी को दोषी ठहराया था। राजपाल यादव ने फ़िल्म ‘अता पता लापता’ के लिए साल 2010 में 5 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन वह लोन लौटाया नहीं, बल्कि लोन लौटाने के लिए जो चेक दिए थे वह चेक बाउंस हो गए थे।