लखनऊ: प्लेटफार्म बदलने की सूचना पर मची भगदड़,ट्रेन की टक्कर से एक की मौत

0 32

लखनऊ– स्टेशन मास्टर की छोटी सी गलती ने आज लखनऊ में बंथरा के हरौनी रेलवे स्टेशन पर कोहराम मचा दिया। अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदले जाने की सूचना पर वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान ट्रेन के नीचे आने से एक यात्री ने दम तोड़ दिया जबकि दो घायल हैं।

Related News
1 of 1,456

इसके बाद भीड़ अराजक हो गई। स्टेशन पर तोडफ़ोड़ करने के बाद ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। स्टेशन मास्टर मौके से फरार है। लखनऊ के बंथरा इलाके में हरौनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म बदले जाने की सूचना से मची भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई है। इसमें दो लोग घायल भी हैं, जिनमें एक गंभीर हैं। इसके बाद बवाल के कारण उन्नाव की तरफ से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। जिसके कारण कानपुर-लखनऊ रेलखण्ड के अप लाइन प्रभावित हुई है। लखनऊ के बंथरा इलाके के हरौनी रेलवे स्टेशन पर अचानक प्लेटफार्म बदलने की सूचना के बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक यात्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल भी हैं। मृतक प्रदीप पुत्र बाबूलाल 25 वर्ष निवासी ग्राम ग्राम लतीफ नगर सुबह घर से लखनऊ दवाई लेने के लिए जा रहा था। यह घटना आठ बजे बजे की है।

यह हादसा अचानक रेलगाड़ी के प्लेटफार्म बदलने के चलते हुआ। हरौनी रेलवे स्टेशन यात्रियों की भारी भीड़ थी और तभी उद्घोषणा हुई ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदल दिया गया और ट्रेन पकडऩे के चक्कर में स्टेशन पर भगदड़ सी मच गई। भगदड़ के दौरान 25 वर्षीय युवक ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई जबकि भगदड़ में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया है, जिसके बाद उन्नाव की ओर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। इससे कानपुर-लखनऊ रेलखण्ड के अप लाइन प्रभावित हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके हैं। यात्री दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...