बरेली में ATM से निकले 500-500 के चूरन वाले नोट…

0 31

बरेली — देश में एक ओर जहां कैश की किल्लत को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेर रखा है, तो वहीं अब एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। लोगों ने एटीएम से निकल रहे नकली नोटों की वीडियो बना वायरल कर दी है।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कैश की किल्लत से लोगों को रहत तो मिली। लेकिन एटीएम से नकली नोटों के निकलने का खेल शुरू हो गया।जिले के एक एटीएम से चूरन के पैकेट में मिलने वाले नोट निकलने लगे. इन नोटों पर रिजर्व बैंक के बजाय मनोरंजन बैंक लिखा है।

दरअसल बरेली में कैश की किल्लत के बीच शहर के एटीएम से 500-500 के नकली चूरन वाले नोट पूरे दिन निकलते रहे। सुभाषनगर के यूनाइटेड बैंक के एटीएम से चूरन वाले नोट निकले। यहां कई लोगों के नकली चूरन वाले नोट निकले हैं। नोट पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है। इस मामले के बाद लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त है। 

वहीं शहर में लोगों ने एटीएम से नोट निकालते वक्त खुद वीडियो बनवाई और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद  लोगों में खासा गुस्सा बना हुआ है। गौरतलब है कि काफी दिनों से कैश की किल्लत के चलते लोग काफी परेशान हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...