जेसिका लाल के हत्यारे को बहन ने कर दिया माफ, जानें क्यों ?

0 52

नई दिल्ली– जेसिका लाल की हत्या के लगभग दो दशक के बाद उनकी बहन सबरीना ने दोषी मनु शर्मा को माफ कर दिया है। सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा के तिहाड़ के ओपन जेल में शिफ्ट करने के फैसले पर सबरीना को कोई आपत्ति नहीं है।

Related News
1 of 1,062

बता दें कि मॉडल जेसिका की हत्या में मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा दी गई। हालांकि, सबरीना का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन की जान लेने वाले शख्स को दिल से माफ कर दिया है और अगर उसे सजा में रियायत मिलती है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

सबरीना ने जनकल्याण अधिकारी को भेजे अपने पत्र में लिखा, ‘मुझे बताया गया है कि जेल के अंदर वह काफी चैरिटी के काम कर रहा है और साथी कैदियों की भी मदद करता है। मुझे लगता है कि यह सुधरने के संकेत हैं।’ पिछले महीने सेंट्र जेल नंबर 2 के जनकल्याण अधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं यह बताना चाहूंगी कि मुझे उनकी रिहाई से कोई परेशानी नहीं है और यह सच है कि उसने अपनी जिंदगी के 15 साल जेल की सलाखों के पीछे ही बिताए हैं।’

सबरीना कहती हैं कि मैं अब कोई और गुस्सा और नफरत अपने दिल में नहीं रखना चाहती हूं। मुझे लगता है कि उसने अपनी सजा काट ली है और अब मैं इन सब परिस्थितियों में और अधिक नहीं उलझना चाहती हूं। सबरीना जोर देकर कहती हैं कि वह अब और अधिक गुस्से में नहीं जीना चाहतीं। गुड़गांव में रह रही सबरीना ने जेल कल्याण अधिकारी की तरफ से पीड़ित कल्याण फंड से मिलनेवाली राशि लेने से भी इनकार कर दिया। सबरीना ने कहा कि उन्हें इस पैसे की जरूरत नहीं है और यह पैसा किसी ज्यादा जरूरतमंद शख्स तक पहुंचा दिया जाए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...