दहेज लोभी चुपचाप करने जा रहे थे अंतिम संस्कार,लेकिन तभी…

0 22

हापुड़– उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव शेख पुर में दहेज लोभीयों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी चुपचाप अंतिम संस्कार करने की फिराक में थे । मृतका के परिजनों को देख आरोपी मोके से फरार हो गए। 

Related News
1 of 788

मृतका हिमानी के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी नवंबर 2013 में  हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी और शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। पीड़ित ने बताया  मृतका का पति अश्वनी व  उसके  परिवार के लोग दिए हुए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन पैसे ओर कार  की मांग करते थे तथा पीड़िता के साथ मारपीट भी करते थे। बीते दिनों मृतका हिमानी का फोन आया था की  ससुराल पक्ष के लोग एक लाख रुपये ओर कार की मांग रहे हैं पीड़ित परिवार का कहना है हमने एक लाख  की रकम तो दे दी मगर कार कुछ दिन बाद देने के लिए बोल दिया ।

पीड़ित ने बताया कि मांग पूरी ना होने से ससुराल पक्ष के लोगों ने शिवानी को मौत के घाट उतार दिया और परिवार को फोन तक नहीं किया जब परिवार के लोगों को ग्रामीणों का फोन आया तो जानकारी हुई । तो अश्वनी के परिवार वालों ने बताया शिवानी के पेट में दर्द हुआ है परिवार के लोग जब शिवानी को देखने पहुंचे तो शिवानी मर चुकी थी तो परिवार के लोगों ने पति अश्वनी सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। वही परिवार के  पहुंचते ही अश्वनी सहित परिवार के सभी लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है अश्वनी का पिता हरेंद्र सिंह आगरा किसी थाने में दरोगा के पद पर तैनात हैं। जिसके द्वारा परिवार के मृतकों के परिवार के लोगों को फोन पर कोई कार्यवाही नहीं करने की धमकी भी दी गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

(रिपोर्ट – विकास कुमार , हापुड़ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...