बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का किया ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है।

0 994

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच 6 फरवरी से खेला जाएगा। दरअसल, वनडे मैच के बाद दोनों टीमें के बीच 16 फरवरी से तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मुकाबला होगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।

इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मिला मौका:

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो अभी तक टीम का हिस्सा तो रहते थे लेकिन मैदान में प्रदर्शन करने का मौका नही मिलता था। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी इस सीरीज का हिस्सा नही होंगे। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए दी है, साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे के लिए भारत की तरफ से 18 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है।

ये खिलाड़ी नहीं है टीम का हिस्सा:

बीसीसीआई ने वनडे और टी-20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर को टीम में नही शमिल किया है। दरअसल, जडेजा घुटने की सर्जरी के वजह से टीम का हिस्सा नही है। दूसरी तरफ बुमराह और शमी को आराम दिया गया है। इसके अलावा वेंकटेश को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर रखा गया है।

Related News
1 of 323

भारत की 18 सदस्सीय वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

भारत की टी-20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो। सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल। 

 

 

ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...