आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पिछले कुछ सालों से भारत के अंडर-19 के खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम देकर फ्रेंचाइजी टीम में शामिल किए जा रहे हैं। क्योंकि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ही खिलाड़ियों को आईपीएल के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसे देकर टीम में शामिल किया जाता है। वही इस 12 व 13 फरवरी तक मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। बता दें कि आईपीएल से ही कई ऐसे जूनियर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने का मौक़ा मिलता है। आइए आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताए जिनको आईपीएल में ज्यादा पैसा देकर खरीदा गया है।
अंगक्रिश रघुवंशी:
आईसीसी के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले अंगक्रिश रघुवंशी नंबर वन खिलाड़ी माने जा रहे है। हाल ही में हुए आयरलैंड के खिलाफ मैच में 79 रन बनाए और इसके बाद युगांडा के खिलाफ एक शतक लगाया था। वही हो सकता है कि इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड में रहेंगे।
यश ढुल:
भारत अंडर-19 के कप्तान यश ढुल सभी फॉर्मेट में खेलने के काबिल हैं। वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी बेल्लेबाजी शानदार रही थी। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकते हैं। दरअसल, आईपीएल के कुछ सीजनों में भारत के अंडर-19 कप्तानों को हमेशा मोटी रकम देकर खरीदा जा रहा है।
विक्की ओस्तवाल:
भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज है। विक्की ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते है। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5/28 के स्पेल के साथ खुद को बेहतर साबित करके दिखाया था। वही इस खिलाड़ी पर आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम बड़ा दांव खेल सकती हैं।
राजा बावा:
इस आईपीएल में जिन फ्रेंचाइजी को बेहतरीन युवा ऑलराउंडर की जरूरत होगी। वो फ्रेंचाइजी टीमें ऑलराउंडर पर ज्यादा बोली लगाएंगी। इस खिलाड़ी ने युगांडा के खिलाफ 162 रन की बेहतरीन पारी खेला था। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ बावा ने 4 अहम विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी किए थे।
हरनूर सिंह:
भारत की अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज हरनूर सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक है। हरनूर अंडर-19 टीम के अहम बल्लेबाज है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं। वर्ल्ड कप के दौरान 88 रनों की पारी के साथ टीम के टॉप रन स्कोरर थे। इस आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम बड़ा दांव खेल सकती है।
ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)