रायबरेली: अमित शाह-योगी के मंच पर लगी आग से मची अफरा-तफरी

0 13

रायबरेली — उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जनसभा में लगे पंडाल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. उस वक्त उनके साथ मंच पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडेय भी मौजूद थें.

Related News
1 of 296

इसी दौरान पंडाल में लगे साउंड सिस्टम में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. हालांकि मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.नहीं बड़ी घटना घट सकती थी.बता दें कि रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. 

दरअसल लोकसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह यहां से भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकेंगे.बीजेपी के रायबरेली प्रभारी हीरो वाजपेयी ने बताया कि अमित शाह कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में एक जनसभा करेंगे. यह ऐतिहासिक रैली है जिसमें भाजपा के लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए है.

उन्होंने बताया कि शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय और दोनों उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद है. वहीं, अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे पहले दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...