जब पुलिस ने जलती चिता से निकलवाया युवक का अधजला शव

0 18

बहराइच — कृष्णानगर बंगाली कालोनी निवासी एक युवक की मौत होने पर देर शाम परिवारीजन अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी पहुंची पुलिस ने चिता बुझवाकर अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने युवक की हत्या किए जाने की तहरीर दी है।

इस मामले में मृतक के माता-पिता समेत छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पयागपुर थाना अंतर्गत कृष्णानगर बंगाली कालोनी निवासी सुकमल (28) का विवाह 15 माह पूर्व पीलीभीत जनपद के गजरौला थाना अंतर्गत बीबी सिंह कालोनी निवासी ज्योति विश्वास के साथ हुआ था। विवाह के एक माह तक ज्योति ससुराल में रही। इसके बाद वह मायके चली गई। ससुराल न आने के चलते सुकमल भी पत्नी के मायके जाकर उसके साथ रहने लगा।

Related News
1 of 1,456

तीन दिन पूर्व सुकमल घर लौटा। उसने पत्नी को भी साथ लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई। इससे वह परेशान रहता था। सुकमल के माता-पिता के मुताबिक गुरुवार देर शाम को बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस पर परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी की। देर शाम को जब गांव के बाहर अंतिम संस्कार हो रहा था। तभी मृतक की पत्नी ज्योति की सूचना पर पहुंची पयागपुर पुलिस ने चिता को बुझवाकर अधजले शव को कब्जे में ले लिया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ससुर हिमांशु, जेठ चंद्रजीत, देवर, राकेश व पुरुषोत्तम के अलावा जेठानी और देवरानी पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। इसके चलते हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर मृतक के पिता हिमांशु का कहना है कि बहू के घर पर न रहने से बेटा काफी परेशान था। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...