भतीजी की डोली उठने पहले चाचा की उठी अर्थी
फर्रुखाबाद– जिले में बारात के दौरान वधू के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।हत्या होने से खुशियाँ मातम में बदल गयी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एक तरफ भतीजी की डोली उठी वही उसी घर से अर्थी उठायी गयी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौखड़िया सिनौली निवासी रमेश की पुत्री सोनी की बीती रात नगला खुमानी से बारात आयी। गाँव के ही दबंग पिंटू उर्फ़ झुम्मन व उसका भाई पप्पू पुत्र राजाराम ने रंगशाला बजाने को लेकर रमेश से विवाद हो गया।रात के 10 बजे से अधिक समय हो गया था जिस कारण रंगशाला को बंद करा दिया गया।लेकिन वह दोबारा बजवाना चाहता था।इसी बजह से जिस लड़की का विवाह होना था उसके चाचा से विवाद शुरू हो गया फिर भी मृतक के भाई ने उसे समझाया कि द्वारचार हो जाने दो फिर बजबा लेना लेकिन वह नही माना जिस कारण जब बधू सोनी के चाचा 30 वर्षीय सुखराज पुत्र रघुनाथ ने इसका विरोध किया तो झुम्मन ने आक्रोश में आकर अपनी गोट से तमंचा निकाल कर सुखराज के गोली मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
परिजन तत्काल उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जंहा उसे डॉ० शिवप्रकाश ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गया। वधू के चाचा की हत्या हो जाने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्होंने जाँच पड़ताल की। मृतक सुखराज का विवाह बीते लगभग 7 वर्ष पूर्व सियाराम की पुत्री सोनम से हुआ था।उसके के तीन वर्ष का पुत्र अजय है। दोपहर बाद आनन-फानन में बारात विदा की गयी।जिस घर मे बेटी की शादी को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ था वही मात्र दस मिनट में पूरा परिबार मातम में डूव गया।घटना को लेकर अपरपुलिसधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया तो आरोपी ने 315 बोर के तमंचे से उसके सीने पर गोली मार दी थी।और मौके से फरार हो गया है मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )