मां के करतूत की मासूम बेटी को मिली सजा, पिता ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

बिहार से लव ट्राएंगल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसको पढ़कर हर किसी का यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है।

0 463

बिहार से लव ट्राएंगल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसको पढ़कर हर किसी का यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दोस्त की करतूत के चलते अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दिया। फिर मौके से फरार हो गया। दरअसल, दोस्त और पत्नी के धोखे से नाराज युवक बदला लेने के चक्कर में अपनी ही बेटी का कातिल बन गया।

पिता ने की मासूम बेटी की हत्या:

आपको बता दें कि यह घटना बिहार के अररिया गांव का है। अपने दोस्त को सबक सिखाने के चक्कर में एक राजेश ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर मौत की नींद सुला दी। उसके बाद शव को शव को अपनी पहली पत्नी के घर के पीछे फेंक दिया। दरअसल, राजेश और उसका दोस्त सूरज हरियाणा में रहकर मजदूरी करते थे। उसी  दौरान सूरज ने उसकी पत्नी को बहलाफुसला उससे शादी कर ली। जिसके बाद राजेश अपने दोनों बच्चों को लेकर उरलाहा आ गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:

Related News
1 of 810

थानेदार शिवपूजन कुमार के मुताबिक मासूम का शव बुधवार की सुबह धनगामा चहटपुर वार्ड संख्या तीन के पंचानंद मांझी के घर के पीछे मिला था। पुलिस ने बताया कि गाड़ी देखते ही मासूम का पिता राजेश वहां से भागने लगा। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ा गया तो उसने अपने किये गए प्लान के बारे में खुलासा किया।

 

 

ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...