2022 में इतनी बार भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान, जानिए कब, कहां और कितने होंगे वर्ल्ड कप

साल 2021 खत्म होने के साथ ही नए साल 2022 की शुरुआत होने वाला है। क्योंकि साल 2022 में दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक बार नहीं बल्कि 4 बार आमने-सामने हो सकती है।

0 380

साल 2021 खत्म होने के साथ ही नए साल 2022 की शुरुआत होने वाला है। वही नए साल क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस साल 2022 में 3 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने वाले हैं। बता दें कि क्रिकेट के फैंस को 20 21 में सिर्फ निराशा झेलनी पड़ी थी। लेकिन आने वाला साल क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि साल 2022 में दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक बार नहीं बल्कि 4 बार आमने-सामने हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कौन है वो टीमें….

जनवरी से शुरू होंगी क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले:

क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले 14 जनवरी 2022 से वेस्टइंडीज में शुरू हो जायंगे।  बता दें कि टूर्नामेंट के 14वें सीजन में 16 टीमें उतर रहीं और कुल 48 मुकाबले 5 फरवरी तक खेला जाएगा।  टूर्नामेंट में कुल 16 टीम के 4 ग्रुप होंगे।  भारत की अंडर-19 की टीम ग्रुप बी में आयरलैंड, युगांडा और साउथ अफ्रीका के साथ होगी।  वही हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी और पाकिस्तान की टीम में ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे के साथ होगी।  इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला नॉकआउट राउंड में हो सकती है।

मार्च 2022 में होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप:

4 मार्च (2022) में महिलाओं का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।  वनडे टूर्नामेंट का आगाज न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जाएगा ।  वही इस टूर्नामेंट की मेजबानी न्यूजीलैंड करेगी और पहला मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।  बता दें कि टूर्नामेंट के 12वें सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।  फिर 5 मार्च को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी।  उसके अगले दिन ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।

Related News
1 of 323

अक्टूबर में होगा टी-20 वर्ल्ड कप:

टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें सीजन में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक  होगा ।  टी-20 टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।  बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।  वहीं 2021 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी।

 

 

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...