सिर में मेंहदी लगाने में व्यस्त मैडम जी से होमवर्क मांगने गए छात्र-छात्राओं की हो गई पिटाई
फर्रुखाबाद– कैसे पढ़ेगा इंडिया कैसे बढ़ेगा इंडिया..जब स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह टीचर अपने रोजमर्रा के कामो को स्कूल में आकर करती है। जब अभिभावक बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं तो वह स्कूल में ही खेलते रहेगे तो यह खेलने काम घर भी कर सकते है स्कूल भेजने की जरूरत भी नही पड़ेगी।
बिकास खण्ड बढ़पुर क्षेत्र के गांव भाऊपुर खुर्द के प्राथमिक विधालय में शिक्षा मित्रों ने छात्रों की जमकर की पिटाई शिकायत करने गई महिला को स्कूल में धमकाने के साथ कहा कि स्कूल की दीबारो पर अधिकारियों के फोन नम्बर लिखे हुए है।जिससे चाहो शिकायत कर सकती हो।वर्तमान में प्राथमिक विधायल की प्रधानाचार्य पिंकी कटियार व सहायक अध्यापिका नीलमलता अवकाश पर चल रही है जिस कारण उन्होंने स्कूल का जार्ज शिक्षामित्र रेखा कटियार को दिया गया था।उनके साथ शिक्षामित्र मीरा सिंह भी ड्यूटी कर रही थी।जिस समय स्कूल में पढाई होनी चाहिए थी उस समय दोनों शिक्षामित्र मेहदी लगाने का काम कर रही थी।रेखा कटियार मीरा सिंह के सिर में मेहदी लगा रही थी बच्चे बार बार उनको देखने के लिए खड़े हो रहे थे।जिसके मुख्य कारण यह था कि एक से लेकर कक्षा पांच तक के सभी छात्रों को एक ही कमरे में बैठा लिया गया था।
जब छात्रा डोली व छात्र राज ने मेहदी लगा रही मेडमो से होमबर्क मांगा तो गुस्से से तिलमिलाई शिक्षामित्रों ने बच्चों की पिटाई कर दी।बच्चों ने उसकी अपने टीचरों की शिकायत अपनी दादी रेशमा से की तो बच्चों की दादी स्कूल पहुंची तो शिक्षामित्रों साफ कह दिया कि यह बच्चे हमारे क्लास के नही है जो शिक्षिका इनको पढ़ाती है वह छुट्टी पर है।स्कूल में छात्रा डाली के पिता राजपाल भी पहुंच गए तो वह अपनी माँ व बच्चों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के पास पहुंच गई फिर उनके सामने ही पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया है।उन्होंने बताया कि दो बच्चों को किसी कारण से पीटा गया है।कल उसकी जांच कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी क्योकि इस घटना से पहले भी इन शिक्षामित्रों की शिकायतें मिल चुकी है यदि यह अपनी शिक्षा प्रणाली में सुधार नही किया तो इनकी सेवाएं समाप्त कर दी जायेगी।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )