रोहित शर्मा से अनबन पर विराट को मिली चेतावनी, अनुराग ठाकुर ने कह दी ऐसी बात…

बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हांथों भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी दी है। तब से ही टीम में माहौल काफी गरमाया हुआ है।

0 3,133

बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हांथों भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी दी है। तब से ही टीम में माहौल काफी गरमाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक वनडे की कप्तानी से अचानक हटाये जाने से विराट काफी नाराज चल रहे हैं। वहीं खबरें भी सामने आ रही हैं कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए बातों ही बातों में विराट कोहली को चेतवानी दी है।

खेल मंत्री ने विराट को दी चेतावनी:

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिना विराट कोहली का नाम लिए बगैर इतनी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि ‘कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं’ है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रह है। इस बात की जानकारी मैं नहीं दे सकता हूं।’’ यह खिलाड़ी से संबंधित एसोसिएशन और संस्थान की जिम्मेदारी है। बेहतर यही होगा कि इस बात पर वही आप सब के बीच आकर जानकारी दें।

बीसीसीआई ने किया खुलासा:

Related News
1 of 324

दरअसल, बीसीसीआई टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं चाहता था। इस वजह से विराट कोहली को वनडे कप्तान से हटा दिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि विराट ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने वाली बात को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि  कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेने के पीछे का कारण अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए बताया है, लेकिन कोई भी अनाड़ी नहीं है। जो कुछ हो रहा है सब समझ आ रहा है और यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’

बीसीसीआई ने कहा कि रोहित को वनडे कप्तान बनाया और इसके एक दिन बाद ही BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट से इसके बारे में बात की थी। व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान नहीं हो सकते, इसलिए टी-20 टीम के बाद रोहित को वनडे टीम की कप्तानी भी दे दी गई। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद हम दोनों कप्तानों के साथ बैठेंगे और आगे का रास्ता निकालेंगे।

 

 

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...