29 अप्रैल को एक साथ घोषित होंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे

0 10

लखनऊ — उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित करने जा रहा है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित की जाएगी. यह जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी. 

Related News
1 of 296

गौरतलब है कि 6 फ़रवरी से 12 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था.बता दें यह पहला मौका होगा जब UP Board Result अप्रैल में ही घोषित हो जाएंगे. 

दरअसल, यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में गुणात्मक सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए इस बार कई प्रयोग किए. जिसमें सबसे पहले जहां बोर्ड ने तीन माह पहले ही परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था. तो वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्य रुप से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए. बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते 11 लाख 23 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. जबकि यूपी बोर्ड ने पहली बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया गया.वहीं यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. 29 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून माह में घोषित किया जाता था. जिससे छात्र-छात्राओं को कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने में काफी दिक्कतें भी होती थी. अब छात्र-छात्राओं को समय से अगली कक्षाओं में प्रवेश भी मिलेगा और छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आसानी से सम्मिलित हो सकेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...