भाजपा ने पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को बनाया एमएलसी प्रत्याशी 

0 68

अलीगढ –बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व माया सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे चुके ठाकुर जयवीर सिंह गत वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी और एमएलसी की सदस्यता त्यागकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।उनके त्याग और कद्दावर नेता होने पर भाजपा ने उन्हें विधान परिषद के लिए अपना प्रत्याशी चुना लिया है।

वहीं एमएलसी के लिये जयवीर सिंह के नाम की घोषणा होने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड गयी।बता दें कि पिछले दिनों जिला पंचायत की बैठक में हुई मारपीट के दौरान इनके खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकददमा दर्ज कराया गया।यह मुकददमा सियासी साजिश के तहत दर्ज हुआ।जब कि जयवीर सिंह जिला पंचायत के सदस्य नहीं है और न ही बैठक में शामिल हुए थे।

       गौरतलब है कि मूलरुप से बुलन्दशहर जनपद के दानपुर गांव के निवासी ठाकुर जयवीर सिंह पिछले तीन दशक से अलीगढ में रहकर राजनीति कर रहे है।श्री सिंह ने जनतादल से राजनीति शुरु की और बाद में बसपा में शामिल हुए।मायावती सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे और वर्ष 2009 में इनकी पत्नी राजकुमारी चैहान बसपा से लेाकसभा चुनाव जीत कर सांसद रही।इसके बाद वर्ष 2014 में श्री सिंह ने लोकसभा के चुनाव में बसपा से अपने पुत्र अरविन्द सिंह को चुनाव लडाया लेकिन वह हार गये।वर्ष 2012 के विधान सभा चुनाव हार जाने के बाद बसपा ने इन्हें एसएमलसी बनाया था।

Related News
1 of 614

       ठा.जयवीर सिंह ने अलीगढ में सियासी पारी खेलते हुए अपने को एक कद्दावर नेता के रुप में स्थापित किया।इन्होंने राजनैतिक दाव पेंच के जरिये अपने भतीजे उपेन्द्र सिंह नीटू को जिला पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित कराया।लेकिन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने पर पूर्व मंत्री ठा.जयवीर सिंह अपने भतीजे एवं जिलापंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह नीटू को लेकर गत वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा मे शामिल हो गये।जिसके चलते पंचायत अध्यक्ष की सीट बरकरार रही।भाजपा में रहकर श्री सिंह ने अपनी पकड बनातें हुए उच्च नेताओ से तालमेल बैठा लिया।

      जिला पंचायत में पिछले दिनेां बजट बैठक के दौरान सदस्यों में मारपीट हो गई थी।जिसमें अध्यक्ष के विरोधी गुट ने अध्यक्ष के साथ ही पूर्व मंत्री ठा0जयवीर सिंह के खिलाफ मारपीट,छेडछाड व दलित उत्पीडन का मुकददमा दर्ज कराया।इस सम्बन्ध पूर्व मंत्री ठा0जयवीर सिंह का कहना हे कि यह सियासी साजिश के तहत हुआ है क्योंकि वह जिलापंचायत के सदस्य नही है और नही वह बैठक में शामिल हुए थे।उन्होने कहा कि वह भाजपा के साथ हे और उसके लिये सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार है।वहीं पुलिस अधिकारी पूर्व मंत्री पर दर्ज हुए मामले मे जांच चलने की बात कर रहे है। 

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...