जमीन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, धारदार हथियारों के साथ चली गोली
बहराइच — दंदवलिया गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार की दोपहर में जमकर लाठी डंडे व गोली चली। गोली लगने से एक युवक व मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। सभी घायलो को सीएचसी विशेश्वरगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।
पयागपुर थाने के चैसार के मजरे पंडितपुरवा निवासी मनोज सिंह की कृषि भूमि विशेश्वरगंज थाने के दंदवलिया में है। जिसको लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। रविवार की दोपहर में लगभग तीन बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ दंदवलिया स्थित कृषि भूमि को जुताई करवाने पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और हमलावर हो गए।हमलावरो ने जमकर लाठी डंडे व गोलियां चलाई। एक गोली पंडितपुरवा निवासी प्रभात सिंह के पर पीठ पर लग गयी जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। इसी दौरान हमलावरों ने मनोज सिंह, रामगांव थाने के जानीजोत गांव निवासी संतोष सिंह हुजूरपुर के बसंतपुर निवासी आशीष पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर फरार हो गये।
जानकारी मिलते ही विशेश्वरगंज एसएचओ विनोद कुमार अग्निहोत्री भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को विशेश्वरगंज सीएचसी लाए जाने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की मनोज सिंह की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)