पीएम मोदी को प्रियंका गांधी ने लिखी चिट्ठी, कहा-गृह राज्यमंत्री के साथ मंच पर मत होईए विराजमान, उन्हें करें बर्खास्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास अवसर पर तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास अवसर पर तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियों का इसपर सियासत जारी है। वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पत्र लिखकर सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए एक बड़ी मांग की है।
प्रियंका गांधी ने पत्र लिखकर की ये मांग:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अगर आप देश के किसानों के प्रति केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईये, उनको बर्खास्त कीजिये। आपको यह जानकारी भी है कि किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार की मंशा देखकर लगता है कि सरकार किसी विशेष आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
..@narendramodi जी अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है तो आज अपने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईये, उनको बर्खास्त कीजिये।
प्रधानमंत्री जी को मेरा पत्र। pic.twitter.com/5XNAmAjmvN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 20, 2021
किसान पीड़ितों के लिए की न्याय की मांग:
प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, हर देशवासी के लिए न्याय सुनिश्चित करना आपका कर्तव्य ही नहीं, नैतिक दायित्व होता है। देशवासियों को सम्बोधित करते हुए आपने कल कहा कि किसानों के हित को देखते हुए सच्चे मन और पवित्र ह्रदय से कृषि क़ानूनों को वापस लेने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है। आपने यह भी कहा कि देश के किसानों के प्रति आप नेक नीयत रखते हैं।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)