इमरान खान को दिखाया ‘भगवान शिव’ के रुप में, पाकिस्तान में बवाल

0 16

न्यूज डेस्क- पाकिस्तान वैसे तो मुस्लिम देश है और हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के नाते उनके देवी – देवताओं के साथ भेदभाव आम बात है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। दरअसल, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इमरान खान की भगवान शिव के रूप में एक तस्वीर वायरल हो रही है।

Related News
1 of 1,065

जिसके बाद बवाल मच गया है। इस तस्वीर का ना सिर्फ पाकिस्तान मे रहने वाले हिंदू विरोध कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ है।बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी संसद ने तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को हिंदू देवता के रूप में दिखाए जाने के मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी के हवाले कर दी है।

इससे पहले संसद में पीपीपी के सदस्य ने आरोप लगाए यह यह काम नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग का है।मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए संसद अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के लिए कहा है। दरअसल, यह तस्वीर एक फेसबुक पेज पर शेयर की गई है जो नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करता है। बता दें यह तस्वीर 8 अप्रैल को पोस्ट की गई थी। इस पूरी घटना को लेकर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं ने भी विरोध दर्ज करवाया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...