भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, पीएम मोदी का ‘100 करोड़’ टीकाकरण के लिए किया गया सम्मान

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।

0 162

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।  इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजवनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। इस मीटिंग में करीब 124 सदस्य उपस्थित हैं।  वही, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वर्चुअली तौर पर जुड़े हैं। इस मीटिंग के दौरान पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने देश में 100 करोड़ टीकीकरण के लक्ष्य को हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।

दो साल बाद हुई बैठक:

इस अहम बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में मिले झटके के बाद अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक दो साल बाद हो रही है। कोरोना संक्रमण के चलते 2019में यह बैठक  नहीं हो पाया था।  इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, शामिल हुए।

इन पांच राज्यों पर चर्चा:

Related News
1 of 1,642

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर पर होने वाले विधानसभा चुनाव पर विशेष रणनीतिक चर्चा होगी।  इन पांच राज्यों में खासतौर पर यूपी, गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा जोर लगा रही है।  ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...