पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आज राहत, जानें अपने शहर का मौजूदा रेट

बुधवार 3 नवंबर, 2021 को सात दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिली है।

0 143

बुधवार 3 नवंबर, 2021 को सात दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिली है। आज पेट्रोल के रिटेल दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पिछले सात दिनों से लगातार पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं लेकिन डीजल के दामों में दो दिन से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अक्टूबर के महीने में 24 से 25 दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम में करीब 8-8 रुपये कि बढ़ोतरी हुई है।

आज बढ़ते दामों में राहत तब आई है जब कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। वहीं कच्चे तेल की कीमत 15 रुपये की गिरावट के साथ 6,278 रुपये प्रति बैरल हो गई है।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम:

 

दिल्ली पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर

मुंबई पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता पेट्रोल 110.49 रुपये और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई पेट्रोल 106.66 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर

नोएडा पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु पेट्रोल 113.93 रुपये और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर

भोपाल पेट्रोल 118.83 रुपये और डीजल 107.90  रुपये प्रति लीटर

Related News
1 of 7

लखनऊ पेट्रोल 106.96 रुपये और डीजल 98.21 रुपये प्रति लीटर

पटना पेट्रोल 113.79 रुपये और डीजल 105.07 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़  पेट्रोल 105.94 रुपये डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों में 100 रुपये के ऊपर डीजल:

देश के 11 राज्यों में डीजल 100 रुपए से ज्यादा में बिक रहा है। बीते दिन पेट्रोल 31 से 35 पैसे तो वही डीजल 34 से 37 पैसे महंगा हुआ। मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, बिहार और लेह में डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है।

SMS के जरिये चेक करें दाम:

आप घर बैठे SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर मैसेज लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड उसके बाद SMS भेज कर पता कर सकते है। आपको अपने इलाके का RSP कोड डालकर इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट पता कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...