बेमौसम बारिश का कहर,ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद,7 बच्चों की मौत

0 19

मथुरा– मथुरा में हुई बेमौसम ओलावृष्टि और तेज बरसात के साथ आए तूफान ने जनपद में तबाही मचा कर रख दी है ।प्रकृति की मार से जहाँ किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है वहीं मथुरा में एक ही परिवार के तीन बच्चो सहित अलग अलग स्थानों पर हुए हादसे में 4 बच्चे भी काल के गाल में समा गए ।

Related News
1 of 1,456

प्रकृति के कहर से अन्नदाता बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गया है ।बेमौसम बरसात और तेज आंधी बरसात के चलते हुई ओलावृष्टि ने किसान की गेहूं की फसल को बर्बाद करके रख दिया है ।काफी समय तक हुई ओलावृष्टि ने अन्नदाता की चिंताएं बढ़ा दी हैं । वर्ष भर फसल की रखवाली कर किसान इस उम्मीद में बैठा था कि फसल का अच्छा उत्पादन होगा और भाव भी अच्छा मिलेगा जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगा ।लेकिन कुदरत ने किसान के अरमानों पर पानी फेर दिया और उसे खून के आंसू रुलाने को मजबूर कर दिया । मथुरा जनपद के कई क्षेत्रों में तेज आंधी बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि हुई ।मथुरा शहर में भी ओलावर्ष्टि को देख लोग चिंतित दिखाई दिए। कई जगह तो ओले पड़ने से बर्फ़ के टापू बन गए। वही  किसान ओलावर्ष्टि को देख अपना दुखड़ा रोते हुए बताया इस बर्बादी पर सरकार से उम्मीद ही की जा सकती है नहीं तो पूरे वर्ष की रोजी रोटी का इंतजाम भी किसान नहीं कर पाएगा। 

वही मथुरा के फरह इलाके के गाँव जुड़ावई में आय तेज तूफान की चपेट मे आने से गिरी दीवार के नीचे दबने से जहाँ एक ही परिवार के 3 बच्चो की मौत हुई वहीं बलदेव इलाके में भी एक बच्चे की मौत की जानकारी मिली है। जिसके बाद मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया है की तीन बच्चो की मौत की जानकारी हुयी है। जिसके वाद एसडीएम को तुरंत रिपोर्ट देने की और उसके वाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के साथ कल सभी अधिकारी जिले भर मे हुये नुकशान का आँकलन करके रिपोर्ट देँगे। जिससे जो भी नुकशान हुआ है उन्हे भी सरकारी मदद दी जा सके। 

(रिपोर्ट – सुरेश सैनी , मथुरा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...