TMC में शामिल हुए टेनिस स्टार लिएंडर पेस, सीएम ममता ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में आयोजित एक औपचारिक समारोह में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। हालांकि कोलकाता में पैदा हुए लेकिन पेस के पिता, वेस मूलरूप से गोवा के हैं। 48 साल के इस हाई प्रोफाइल खिलाड़ी का राजनीति में आगमन ऐसे समय पर हुआ है जब तृणमूल कांग्रेस 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है। इससे पहले एक्टर नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु भी ममता बनजी की मौजूदगी में भी तृणमूल से जुड़ीं थी।
ये भी पढें..बीजेपी ने यूपी को वापस दिलाई पहचान, विपक्ष से पूछे कई सवाल: अमित शाह
मामता ने पेस में मेरे छोटे भाई की तरह
तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वटिर पर इस बारे में घोषणा करते हुए कहा गया है, ‘हम सब एक साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देश का हर शख्स लोकतंत्र के उस दिन को देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं।’ जबकि ममता बनर्जी ने कहा कि ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं उन्हें जब से जानती हूं, जब मैं यूथ मिनिस्टर थी और वो काफी युवा थे।
लिएंडर पेस ने कहा, जब मैं 14 साल का था, ममता स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं और उसने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया। अब मैं सन्यास ले चुका हूं। मैं ममता के मार्गदर्शन में आया हूं, ताकि जहां का मैं हूं, वहां के लोगों के लिए कुछ कर सकूं। ममता से मेरा करियर प्रभावित रहा है।
भारत को दिलाया था पदक
बता दें कि टेनिस स्टार लिएंडर ओलिंपिक खेलों की टेनिस एकल स्पर्धा में देश के लिए कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। इसके अलावा डबल्स मुकाबलों में महेश भूपति के साथ लिएंडर की जोड़ी ने देश को कई बेहतरीन सफलताएं दिलाई हैं। यही नहीं लिएंडर पेस को भारत के खेल जगत में सबसे ऊंचा पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसके अवाला पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
दरअसल सीएम ममता बनर्जी तीन दिवसीय दौरे पर गोवा में हैं। सीएम ममता बनर्जी गुरुवार शाम को गोवा पहुंची। उन्होंने आज टीएमसी के गोवा अभियान की शुरुआत करते हुए गोवा को बंगाल की तरह मजबूत बनाने का वादा किया। बता दें कि गोवा में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। वहीं टीएमसी ने ऐलान किया है कि वो गोवा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)