भूमि पर कब्ज़े का विरोध कर रहे परिवार पर बरसा दबंग भाजपा नेता का कहर

0 22

एटा– ग्राम समाज की भूमि पर कब्ज़ा कर रहे दबंग भाजपा नेताओं का विरोध करना एक परिवार को खासा महगा पड़ गया। बौखलाए दबंगों ने न केवल घर की महिलाओं और बच्चो को जमकर पीटा बल्कि बुजुर्गों को भी नहीं बख्सा।

फावड़े और डंडो से किये गए हमले में परिवार के कुल 5 सदस्य घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मामला एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के धुमरी कस्बे का है। जहाँ पीड़ित परिवार ने भाजपा के दवंग नेता पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है,और आरोपी भाजपा नेता कमलेश गुप्ता सहित 7 लोगो के खिलाफ थाना जैथरा में तहरीर देकर मारपीट का मुक़दम्मा दर्ज कराया है।

Related News
1 of 1,456

उन्नाव जिले में भाजपा विधायक पर गैंग रेप के आरोप के मामले में हो रही फजीहत से पार्टी अभी सम्हल भी नही पायी है ऐसे में एटा में भाजपा नेताओं पर लगे मारपीट के आरोप फिर से भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ा सकते है ,एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के धुमरी का ताजा मामले में पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि थाना जैथरा क्षेत्र के कस्बा धुमरी के भाजपा नेता कमलेश गुप्ता,और अशोक गुप्ता सहित 7 लोगो ने पहले ग्राम समाज की भुमि पर अवैध कब्ज़ा कर लिया था,और फिर वाकी बची जमीन पर फिर से ग्राम समाज की भुमि पर अवैध कब्जा कर रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो वौखलाकर दवंगों ने उसके परिवार को लाठियों से जमकर पीटा यहाँ तक की उनके बुजर्ग माँ -बाप को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में 2 महिला सहित परिवार के कुल 5 लोग गम्भीर घायल हुए है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा 2 लोगों की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।

पीड़ित का कहना है जमीनी विवाद पिछले  6 माह से चल रहा था लेकिन आरोपी के सत्ता पार्टी के नेता होने के कारण इस मामले में पुलिस ढुलमुल रवैया अपना रही थी। वही जब हमने पुलिस से इस पूरे मामले पर पूछा तो ए एसपी संजय कुमार बोलने से कतराते हुए पीड़ितों द्वारा दी हुई प्राथमिकी को दर्ज कर भाजपा नेता सहित 7 दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रही है। 

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...