पाकिस्तान से करारी शिकस्त के बाद इन खिलाड़ियों को टीम में मिल सकती है जगह, जानिए प्लेयरों के नाम

भारत को टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

0 374

भारत को टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम  के बल्लेबाजो से भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद से ही भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और टीम सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 31 अक्टूबर को है। भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी।पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच ये साफ हो गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है।

इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर:

कप्तान विराट कोहली के फैसले गलत साबित हुए और अब टीम चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम बड़े बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की जगह खतरे में है और वरुण चक्रवर्ती की जगह पर भी खतरा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव हो सकते हैं।

हार्दिक पंड्या के स्थान पर शार्दुल:

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पंड्या को बतौर बल्‍लेबाज टीम में शामिल किया गया था। हार्दिक पांड्या का इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। ऐसे में शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से अब तक 16 मुकाबले खेले हैं। जिसमें शार्दुल ने 25.09 की औसत और 8.80 की इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय टीम में शार्दुल के होने पर निचले क्रम को मजबूती मिलेगी।

वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर अश्विन:

वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी में 33 रन दिए थे। कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अश्विन की जगह वरुण को टीम में शामिल किया था। वहीं अब भारतीय टीम में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अश्विन को मौका मिल सकता है। आपको बता दें पाकिस्तान के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर वरुण का जमकर मजाक उड़ाया है।

Related News
1 of 164

सूर्यकुमार यादव के स्थान पर इशान किशन:

सूर्यकुमार यादव को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में नंबर 4 जैसे अहम बैटिंग पोजीशन पर मौका दिया गया था। उन्होंने टीम भरोसा तोड़ दिया और 11 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार की घटिया फॉर्म के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने का दावा ठोका है। दरअसल, इशान किशन को रोहित शर्मा के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।

भुवनेश्वर के स्थान पर राहुल चाहर:

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का बहुत घटिया प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 25 रन दे दिए थे। अगले मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है, जो शानदार लेग स्पिनर भी हैं।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...