पाकिस्तान से बुरी तरह हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए कैसे…
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली मिली हार ने भारतीय टीम के लिए आगे की राह मुश्किल कर दी है।
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली मिली हार ने भारतीय टीम के लिए आगे की राह मुश्किल कर दी है। इस हार ने भारतीय प्रशंसकों को सिर्फ गम ही नहीं दिया है बल्कि नाकआउट में पहुंचने की चिंता से भी भर दिया है। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार ने टीम इण्डिया के वर्ल्ड कप अभियान के शुरआत में ही गहरा धक्का दे दिया है। अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने बचे सभी मुकाबले किसी भी हाल में जीतने होंगे।
क्या कहता है समीकरण:
सुपर-12 में दो ग्रुप हैं। ग्रुप-1 में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें हैं। इसी कारण इसे कठिन माना जा रहा है। ग्रुप-दो में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्काटलैंड हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस ये मानकर चल रहे थे कि उनकी टीम कमजोर ग्रुप में है इसलिए सेमीफाइनल में तो आसानी से पहुँच जाएगी क्योंकि उसमें तीन कमजोर टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्काटलैंड हैं इसलिए इसका फायदा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को भी मिलना संभव है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जायेगा क्योकि इसके बाद पाक को सिर्फ दो मैच ही जीतने होंगे।
भारत को जीतने होंगे अपने पूरे मैच:
सेमीफाइनल का रास्ता तय करने के लिए टीम इंडिया को अपने बचे सारे मैच जीतने होंगे साथ ही नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। एक मैच भी हारने की दशा में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सफर लगभग खत्म हो सकता है।अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हरा देता है और फिर भारत को भी हरा देता है तो फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए सेमीफइनल आसान हो जायेगा अगर कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो। अगर भारत अपने बचे सभी मैच जीत जाता है तो वो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा।अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से जीत जाता है और भारत से हार जाता है तो फिर मामलां रन रेट पर आकर फंस जायेगा। वैसे ये अनुमानित आकड़ें कमजोर टीमों को देखते को लगाया जा रहा है अगर एक भी उलटफेर हुआ तो आकड़ें दिलचस्प हो जायेंगे। अफ़ग़ानिस्तान जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है उससे उलटफेर होना कोई असंभव नहीं दिख रहा।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)