सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका,कई दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

0 11

लखनऊ — सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए उनकी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है।बता दें कि सपा-बसपा गठजोड़ से उत्‍तर प्रदेश का राजनीतिक समीकरण अचानक से बदल गया है। इसके अलावा भाजपा के कई दलित सांसदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Related News
1 of 617

दरअसल मंगलवार को 2 पूर्व सांसदों और 2 पूर्व विधायकों समेत सपा और बसपा के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा महेन्द्र पाण्डेय ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि दो-दो पूर्व सांसदों और विधायकों के साथ उनके सैंकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वालों में पूर्व सांसद अशोक रावत, जयप्रकाश रावत, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य हीरा ठाकुर, सपा के पूर्व प्रवक्ता संजीव मिश्रा समेत कई ब्लॉक प्रमुख शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...