दलितों के बाद आज सवर्णों का भारत बंद,मथुरा में दिखा असर

0 15

मथुरा — सोशल मीडिया पर बन्द को लेकर वायरल किये गए मैसेज का असर मथुरा में देखने को मिल रहा है । यहाँ सुबह से ही बाजार बंद नजर आए । हालांकि सुबह का समय होने के चलते अधिकांश दुकान बंद है । लेकिन सुबह जल्द खुलने वाली नाश्ता की दुकानें भी आज नहीं खुली ।

उधर सामान्य और ओबीसी वर्ग के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आरक्षण के विरोध में मंगलवार को भारत बंद की घोषणा को ध्यान में रखते हुए यूपी  में पुलिस को हाई अलर्ट किया है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस भी भारी संख्या में सड़कों पर निकली हुई है । सोशल मीडिया पर बन्द को लेकर किये गए वायरल मैसेज के बाद आज मथुरा में दुकानें बंद नजर आयी । यहां सुबह सुबह खुलने वाली कचौड़ी नाश्ता की दुकानों पर ताले लटके हुए थे । दुकानों के बाहर बैठे दुकानदार बन्द की मूक सहमति देते नजर आए । शहर के ह्रदय स्थल होलीगेट पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था ।

Related News
1 of 1,456

बाजार में निकले लोग भी समान के लिए भटकते नजर आए । लोगों का मानना है कि लोकतांत्रिक देश भारत मे किसी भी तरह का प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए । सभी को अपनी मांग करने का अधिकार है । लेकिन लोगों को उग्र प्रदर्शन कर देश का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए । 

गौरतलब है कि मंगलवार के भारत बंद का आरक्षण विरोधी संगठनों ने समर्थन किया है। इस मौके पर आरक्षण विरोधी संगठनों ने जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रर्दशन करने की घोषणा की। प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बंद का आह्वान करने वाले संगठन इस बंद के माध्यम से आरक्षण और एससी एक्ट जैसे दोहरे कानूनों को बिलकुल खत्म करके एक नागरिक एक कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...