उन्नाव गैंगरेप: विधायक कुलदीप सेंगर को सीएम योगी ने किया तलब
लखनऊ — उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में सीएम योगी ने मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को तलब किया है. यहीं नहीं उन्नाव में रेप पीड़िता के पिता की जेल में मौत के बाद कड़ी कार्यवाई करते हुए योगी सरकार ने छह पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.
वहीं, आऱोपी विधायक के चार समर्थकों की भी गिरफ्तारी कर लिया गया है. वहीं सीएम योगी ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब तक इस मामले में कोई केस भी दर्ज नहीं हुआ है.
बता दें कि पूरा मामला उन्नाव का है. जहां एक लड़की ने बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है.दरअसल घटना पिछले साल जून की है. न्याय की मांग को लेकर आरोप लगाने वाली लड़की ने कल सीएम योगी के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की और कल रात लड़की के पिता की जेल में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई.
गौरतलब है कि पीड़िता ने विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है. मामले की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये गये हैं.पुलिस सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता को रविवार रात को जेल में पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां शुरू हुई थीं. उसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. मगर तड़के लगभग तीन बजे उसकी मौत हो गयी. उसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी. लड़की माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस घटना के बाद अब शासन-प्रशासन में हड़कम्प मच गया है.
बता दें, उन्नाव रेप केस में रेप पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध मौत मामले में विपक्ष जहां योगी सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का दावा कर रही है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे. सीएम योगी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एडीजी लखनऊ से इस मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी दोषी हैं, वे चाहे जो भी हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.