101 लोगों को सम्मानित करेगा साहित्य संगम संस्थान 

0 111

न्यूज डेस्क — साहित्य संगम संस्थान राष्ट्रीय  पंजीकृत संस्था 27 मई को इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के लगभग 101 सम्माननीय साहित्यकारों को सम्मानित करने जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक सम्मान समारोह में देश के अलग-अलग प्रान्त से जिनमे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, असम आदि से आए हुए 101 साहित्यकारों को संस्थान सम्मानित करेगा । 

Related News
1 of 1,456

सम्मान समारोह के संयोजक आचार्य भानुप्रताप वेदालंकार एवं डॉ अरुण श्रीवास्तव जी ने बताया कि गत 31 दिसंबर 2017 को भी साहित्य संगम संस्थान ने देश की लगभग चालीस प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं और लगभग साठ साहित्यकारों को सम्मानित किया था । साहित्य संगम संस्थान के पंजीकृत प्रकाशन विभाग में अनेक एकल और साझा पुस्तकें प्रकाशित हो रही हैं । जिनका विमोचन भी इस शुभ अवसर पर किया जाएगा । जिनमे बाराबंकी उत्तरप्रदेश की सौम्या मिश्रा अनुश्री द्वारा रचित भावतरंगिणी काव्य संकलन है, ‘बरनाली’ साहित्य संगम संस्थान की नारी मंच संगम सुवास की बहनों द्वारा एक साझा अनूठा उपन्यास लिखा गया है ।

 ‘अरुणोदय’ साहित्य संगम शिरोमणि डॉ अरुण श्रीवस्तव अर्णव जी द्वारा रचित एक काव्यकृति है, ‘बालदीप’ साहित्य संगम संस्थान की सम्मानित सदस्या श्री दीपा संजय दीप की बाल साहित्य पर एक काव्य कृति है, ‘देवयान से पितृयान’ साहित्य संगम संस्थान के अध्यक्ष राज वीर सिंह की काव्य कृति है । इन  पुस्तकों का और संस्थान के प्रकाशन विभाग से सद्य प्रकाशित सभी पुस्तकों का  विमोचन इस समारोह में सम्पन्न होगा । 

सम्मानित होने वाले साहित्यकारों के नाम इस प्रकार हैं – श्याम मोहन नामदेव, रागिनी शर्मा, हरिप्रकाश गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, सुनीता लुल्ला, सतीश शर्मा सुधांशु, अनिल अयान, शकुंतला अग्रवाल, सुनीता विश्नोलिया, सुशीला सिंह, रविरश्मि अनुभूति, राजकुमार यादव, अंकिता जैन, गुलाब चंद पटेल, डॉ मीनू पाण्डेय, शकुंतला शेंडे शकुन, सूर्यकांत गुप्ता आदि हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...