अंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद
औरैया — संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने खास इंतजाम के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जनपद पुलिस आंबेडकर प्रतिमाओं को सूचीबद्ध कर सुरक्षा का खाका खींचने में जुट गई है। माना जा रहा है कि 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर की जयंती के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई है।
जनपद में कुल 220 प्रतिमाएं
बता दें कि जिले में डॉ.आंबेडकर की कुल 220 प्रतिमाएं हैं, इनमें से सबसे अधिक प्रतिमाएं अजीतमल सर्किल में हैं। अजीमतल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अधिक 47 प्रतिमाएं हैं। अयाना क्षेत्र में 12 तो फफूंद क्षेत्र में 22 प्रतिमाएं हैं। इसी के साथ औरैया सर्किल में 64, जिनमें से औरैया में 25, दिबियापुर में 23 व सहायल में 12 प्रतिमा लगी हुईं हैं। वहीं बिधूना कोतवाली क्षेत्र में 26, बेला में 23, अछल्दा में 13 व एरवाकटरा में भी 13 प्रतिमाएं स्थापित हैं।
दो पुलिस कर्मियों की होगी ड्यूटी
जनपद में कुल दस थानाक्षेत्रों में जहां-जहां आंबेडकर प्रतिमाएं स्थापित हैं। उन सभी स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। इन सभी स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। हल्का इंचार्ज तो यहां प्रतिदिन आएंगे ही साथ ही दो पुलिस कर्मी भी यहां तैनात होंगे। इसके अलावा जब यह सिपाही कहीं जाएंगे तो गांव का चौकीदार नजर रखेगा।
होगी रासुका की कार्रवाई
अजीतमल पुलिस क्षेत्राधिकारी लालता प्रसाद शुक्ल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने या क्षति पहुंचाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की जाएगी। सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी प्रतिमाओं के आसपास गार्ड, चौकीदार व पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि डॉ.आंबेडकर की प्रतिमाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं।
(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता औरैया)