उन्नाव में पुजारी की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या

0 11

उन्नाव — यूपी में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में योगी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है और अपराधी बेधड़क अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए है।अपराधी पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे है लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

ऐसा ही कुछ मामला उन्नाव जनपद का है जहाँ सैकड़ो वर्ष पुराने एक मंदिर की देख भाल करने वाले वृद्ध पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद पूरे गाँव में सनसनी फैली हुई है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम पहुंची और जाँच में जुट गई लेकिन हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Related News
1 of 788

बता दें कि पूरा मामला है उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के पश्चिमी पुरवा गाँव का है ।जहां गाँव में ही सती देवी मंदिर है जोकि लगभग सैकड़ो वर्ष पुराना है उस मंदिर की देखभाल गाँव के ही रहने वाले एक वृद्ध पुजारी शीतला प्रसाद किया करते थे और पास में ही बनी झोपडी में रहते थे।शनिवार देर रात उस मंदिर की देखभाल करने वाले पुजारी को अज्ञात लोगो ने ईट पत्थर से कुचलकर उनकी निर्मम हत्या कर दी है। चोरी को लेकर पुजारी की हत्या हुई इसको दर्शाने के लिए मंदिर के घंटे मंदिर के कुछ दूरी पर अलग अलग जगह फेक दिए।

इस बात की जानकारी लोगो को तब हुई जब गाँव के लोग सुबह उधर से गुजरे।यह देख लोगो में हडकंप मच गया और यह बात आग की तरह पूरे गाँव में फ़ैल गई।इस हत्या को लेकर जब पुलिस को सूचना हुई तो आनन फानन में जिले के कप्तान सहित अन्य थानों की फ़ोर्स व डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुच गई और जाँच में जुट गई। मामला तूल पकड़ने के बाद आईजी जोन लखनऊ भी घटना स्थल परफ़ोर्स के साथ पहुँच गए और लोग से इस घटना के सम्बन्ध में पूछताछ भी की ।

वही गाँव के ही संतोष ने बताया की इस बात की खबर हमको तब हुई जब रोज की तरह गाँव के रहने वाले हीरा लैट्रीन जा रहे थे और उन्होंने बाबा को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जिसके यहाँ सूचना पूरे गाँव में फ़ैल गई जिसके बाद से पूरा गाव सदमे में है।वही इस मामले में एसपी उन्नाव ने बताया की घटना स्थल का निरिक्षण कर लिया गया है और टीमे बना ली गई है जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को सजा दी जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुराज भारती,उन्नाव)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...