जब पोते के लिए तेंदुए से भिड़ गया दादा,ऐसे बचाई जान 

0 32

बहराइच —  कतर्नियाघाट अभ्यारण्य में शनिवार रात जंगल से आबादी में आए तेंदुए ने एक मासूम पर हमला कर दिया। मासूम की चीख सुनकर साथ मे सोए अधेड़ की नींद खुली तो मंजर देख उसके होश उड़ गए। लेकिन साहस दिखाते हुए अधेड़ तेंदुए से भिड़ गया और जबड़ों में फंसे अपने पोते को मौत के मुंह से बचा लिया।

करीब 25 मिनट तक हुए इस मानव-वन्यजीव संघर्ष में दादा-पोते गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ग्रामीणों के दौड़ने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। वन विभाग की टीम घायलों को सुजौली पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों को मिहींपुरवा सीएचसी रेफर किया गया है। हालत नाजुक है। इलाके में दहशत है।

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा ग्राम के मजरा सिरसियनपुरवा निवासी कुंजीलाल (55) अपने घर में मच्छरदानी सोए हुए थे, पांच वर्षीय पोता कमलनयन भी जिदकर दादा के साथ ही सोया हुआ था। शनिवार रात जंगल से निकलकर तेंदुआ घर आ गया। तेंदुए ने घात लगाकर कमलनयन पर हमला बोलकर उसे अपने जबड़ो में दबोच लिया। कमलनयन चीखने लगा, जिस पर उसके दादा कुंजीलाल की नींद खुल गयी।

Related News
1 of 1,456

पोते को तेंदुए के जबड़े में देख उनके होश उड़ गए। तेंदुआ दबे पांव कमलनयन को खींचकर जंगल की तरफ ले जाने लगा। लेकिन कुंजीलाल ने साहस दिखाते हुए लाठी से तेंदुए पर हमला करना शुरू कर दिया। इस पर तेंदुए ने कुंजीलाल पर हमला कर दिया। लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए पोते को बचा लिया। 

शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हांका लगाया। इस पर तेंदुआ कमलनयन व उसके दादा कुंजीलाल को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक कुंजीलाल करीब 25 मिनट तक तेंदुए से लड़ता रहा। इलाके में उसकी बहादुरी की चर्चा है।

हालांकि दोनों वन्यजीव हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंज की टीम ने कमलनयन व कुंजीलाल को सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया, जहाँ उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।कतर्निया घाट के वनाधिकारी ने बताया कि तेंदुए के हमले में एक वृद्ध व उसका पोता घायल हुआ है । दोनो को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर दोनो का इलाज चल रहा है । 

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...