प्रेमिका बनी मां: बॉयफ्रेंड के पिता से रचाई शादी, जानें क्या है सच

मोहब्बत और गुस्से में इंसान को कुछ भी सही और गलत नहीं समझ में आता है। 

0 1,394

मोहब्बत और गुस्से में इंसान को कुछ भी सही और गलत नहीं समझ में आता है।  ऐसा ही एक उदहारण ब्रिटेन के ग्लूस्टरशायर से सामने आया है।  यहां पर एक गर्लफ्रेंड ने गुस्से में आकर अपने बॉयफ्रेंड के पिता से शादी कर ली।  इस बात का खुलासा उसने खुद सोशल मीडिया पर किया।  उसने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड की मां नहीं थी।  जिसके चलते उसके पिता बहुत उदास और परेशान रहते थे।  इसी वजह से मैंने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से शादी करने का फैसला किया।

सोशल मीडिया पर किया खुलासा:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन के ग्लूस्टरशायर की एक महिला ने सोशल मीडिया पर पर अपने जीवन का सबसे अहम सच साझा किया है।  उसने बतायाकि उसका एक बॉयफ्रेंड था।  जिससे उसका संबंध बहुत अच्छा था।  हम दोनों एक दूसरे के घर आते जाते रहते थे।  बॉयफ्रेंड के घर में उसके पिता अकेले रहते थे।  वह बहुत उदास रहते थे जिसकी वजह से मैं आते जाते उनसे बात करती थी और उन्हें हसाने का प्रयास करती थी।  युवती ने बताया की न जाने क्यों उसके पिता के लिये मेरे मन में एक अलग सा प्यार और लगाव आने लगा।  उसी बीच मेरे बॉयफ्रेंड ने एक ऐसा कारनामा कर दिया।  उसके बाद मैंने बॉयफ्रेंड के पिता से शादी कर लिया।

गर्लफ्रेंड की मां से चल रहा था अफेयर:

Related News
1 of 50

जानकारी के मुताबिक युवती ने लिखा कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी मां को लकर भाग गया था।  इस बात से वह बहुत ज्यादा गुस्से में आ गयी थी।  बॉयफ्रेंड के प्रति यही गुस्सा युवती को उसके पिता के और करीब ले गया।  युवती ने बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसके पिता से शादी कर लेती है।  इस पूरी कहानी का खुलासा युवती शादी के बाद करती है।  हालांकि युवती ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से शादी उनके अकेलेपन,और उदासी दूर करने के लिया किया है।  अब वह अपने बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की जगह मां बन गई।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...