फर्जी मुठभेड़ के आरोपों के बाद जब जांच के लिए दोहराया गया एनकाउंटर के दृश्यों को..
हापुड़– उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो रही है और लगातार इनामी बदमाशों को मार गिराया जा रहा है या सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। अब इसको लेकर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ मे 2 माह पहले 50 हजार का इनामी बदमाश मोहन पासी को हापुड़ कोतवाली पुलिस व एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। जिसके बाद आज इस मामले में लखनऊ से फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मुठभेड़ के स्थान पर जाकर एनकाउंटर के दृश्यों को दोबारा से रिपीट किया गया उस दौरान कौन अधिकारी व पुलिसकर्मी किस स्थान पर खड़ा था। इस चीज की भी दूरी नापी गई जिसके बाद सारे तथ्य फाइलों में लिख लिए गए।
इस सारे मामले में बैलिस्टिक एक्सपर्ट टीम के अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश में जहां जहां भी एनकाउंटर हुए हैं। वहां पर प्रदेश मुख्यालय से जांच के लिए टीमें भेजी जा रही हैं जो टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों को जुटाएंगे और फिर पुलिस द्वारा जो अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। उससे मिलान किया जाएगा। आज इसी कड़ी में हम लोग हापुड़ जनपद में 2 माह पहले एनकाउंटर में मारे गए 50 हजार के इनामी मोहन पासी के एनकाउंटर की जगह पर आकर जांच की गई है और यहां से सारे तथ्य जुटाकर नोट कर लिए गए हैं। जो बाद में मिलान किया जाएगा और यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी। इससे यह स्पष्ट होगा कि यह मुठभेड़ फर्जी है या असली है।
(रिपोर्ट -विकास कुमार , हापुड़ )