World Health Day : इन पांच आदतो का शरीर पर पड़ता है काफी बुरा असर

0 38

भारत में ज्यादातर लोग अच्छी हेल्थ के लिए सबसे पहले जंक फूड से नाता तोड़ देते हैं, और एक्सरसाइज को रुटीन में लाते है। लेकिन क्या आप जानते है, बावजूद इसके रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी आदतें हैं जिनके कारण हमारी सेहत खराब होती है।

और ये छोटी-छोटी गलतियां कब बड़ी बीमारी तबदील हो जाती हैं हमें मालूम ही नही पड़ता। इसीलिए जरूरी है इनपर गौर किया जाए और इन्हें अपनी लाइफस्टाइल से निकाला जाए।

1- पानी कम पीना

शरीर में पानी की कमी से थकान, स्किन का ड्राय होना, चिड़चिड़ापन, फोकस करने में दिक्कत और काम में क्रिएटिविटी में कमी आती है। इसी के साथ इम्यून सिस्टम में भी कमी आ जाती है। इसीलिए शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखें। जब भी प्यास लगे पानी पिएं। 

2- सुबह का नाश्ता ना करना

Related News
1 of 37

पूरे दिन का सबसे अहम भोजन होता है ब्रेकफास्ट। इसे ना करने का नुकसान है हार्मोनल इम्बैलेंस, चीज़ों को याद रखने में दिक्कत और जल्दी मूड खराब होना। इसके साथ ही ब्रेकफास्ट ना करने पर मेटाबॉलिज्म धीमा होता है जिस वजह से वजन बढ़ता है और शरीर में सुस्ती आती है।

3- बैठने का तरीका सही ना होना

बॉडी परफेक्ट होने के बावजूद बैठने का गलत तरीका आपकी कमर दर्द और मोटे पेट का कारण हो सकता है। इसके अलावा गलत पॉश्चर मसल्स में खिंचाव लाता है और पीठ की लचकपन को भी कम करता है, जिस वजह से हल्का-सा भी झटका आपको ज़्यादा दर्द दे जाता है। 

4- पूरी नींद ना लेना

लगातार कम नींद लेने की वजह से पूरे दिन शरीर में थकान और चिड़चिड़ापन रहता है, जिस कारण डिप्रेशन की संभावना बढ़ जाती हैं। इसी के साथ पूरी नींद ना लेने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के चांसेस भी ज्यादा रहते हैं।

5- ज्यादा पेनकिलर लेना

अर्थराइटिस या मसल्स पेन में इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी दर्द कम करने वाली दवाइयों के ज्यादा सेवन से अल्सर, पेट में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है। यह दवाइयां कुछ वक्त के लिए आपको आराम तो जरूर देती हैं, लेकिन इसका ज्यादा सेवन भविष्य में खतरनाक बीमारियों को दावत देता है। इसीलिए बिना डॉक्टर के सलाह के कोई पेनकिलर ना लें। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...