फेसबुक ठप होने से मार्क जुकरबर्ग ने कुछ ही घंटों में गंवाए 6.11 अरब डॉलर

0 104

देश और दुनिया में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सेवाएं देर रात कुछ घंटों के लिए बाधित होने से हाहाकार मच गया। फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस सोमवार देर रात कई घंटों तक बाधित होने से फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट आई। यही नहीं कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ एक दिन में 6.11 अरब डॉलर (45,555 करोड़ रुपये) कम हो गए।

ये भी पढ़ें..डेड बॉडी को पीटने से लेकर उन्हें दफनाने तक, किन्नरों के ये रहस्यमयी राज जानकर चौंक जायेंगे आप

जुकरबर्ग की नेटवर्थ 6.11 गिरकर 122 अरब डॉलर रह गई 

खबरों के अनुसार फेसबुक के शेयरों में गिरावट आने से जुकरबर्ग की नेटवर्थ 6.11 अरब डॉलर गिरकर 122 अरब डॉलर रह गई है। वे कुछ दिन पहले 140 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन, अब जुकरबर्ग फिर से बिल गेट्स से पिछड़ गए हैं। बिल गेट्स 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।

Related News
1 of 1,063

गौरतलब है कि फेसबुक के शेयरों में सोमवार को 4.9 फीसदी की गिरावट आई। इस तरह कंपनी का शेयर सितंबर मध्य के बाद से लगभग 15 फीसदी गिर चुका है। फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस सोमवार देर रात कई घंटों तक बाधित रही। तीनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स रात करीब 9.15 बजे ठप हो गईं, जिसने आज तड़के 4 बजे फिर काम करना शुरू किया है। लेकिन इसकी रफ्तार फिलहाल बहुत धीमी है। फेसबुक ने सर्विस बहाल होने के बाद ट्वीट कर कहा कि दुनियाभर के लोग और बिजनेस जो हम पर निर्भर हैं, उनके लिए हमें दुख है। हम अपने ऐप्स और सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...