लखनऊ :1986 बैच के टॉपर को 32 साल बाद मिला स्वर्ण पदक

0 14

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज दीक्षित को आखिरकार 32 साल बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से उनका स्वर्ण पदक मिल गया. दीक्षित ने मीडिया को बताया कि उन्होंने वर्ष 1986 में मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा में टॉप किया था, जिसका स्वर्ण पदक उन्हें रविवार को मिला है.

Related News
1 of 1,456

लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के सेक्शन प्रभारी अनूप सक्सेना ने उन्हें मेडल प्रदान किया.पिछले साल 27 मई को अवध विश्वविद्यालय के कुलपति बने दीक्षित ने पदक मिलने में इतनी देर होने के बारे में बताया कि जिस साल उन्हें पदक मिलना था, उस वर्ष एलयू में दीक्षान्त समारोह ही आयोजित नहीं हुआ था. अपनी स्थापना के लगभग 98 साल पूरे कर चुकी एलयू में अभी तक 45-46 दीक्षान्त समारोह ही आयोजित हुए हैं.

वहीं एलयू के रजिस्ट्रार राज कुमार सिंह ने अवध विश्वविद्यालय के कुलपति को पदक प्रदान किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि हाल के वर्षों में विश्वविद्यालय में नियमित रूप से दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जा रहा है और जो भी पुराने पदक विजेता उन्हें उनका तमगा देने का आग्रह करते हैं, उन्हें वह प्रदान किया जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...