एसटीएफ ने पकड़ा कछुओं की केनोपी से भरा ट्रक

0 73

कानपुर– कानपुर के घाटमपुर में एस टी एफ लखनऊ टीम को आज एक बहुत ही बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर एस टी एफ की टीम ने कछुओं की केनोपी से भरे हुए पाँच बोरी और दो बैग से भरा एक ट्रक जहानाबाद रोड क्रासिंग के पास पकड़कर बरामद किया।

Related News
1 of 1,456

साथ ही ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। कानपुर घाटमपुर के जहानाबाद रोड क्रासिंग पर आज एस टी एफ टीम को मुखबिर की सूचना पर उस समय एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब इटावा के बकेवर से कछुओं की केनोपी से भरा एक लोडर ट्रक घाटमपुर से होकर मालदा जा रहा था। जानकारी के अनुसार कछुओं की इस तस्करी का कारोबार काफी समय से चल रहा था जिसकी सप्लाई मालदा से विदेशों तक मे की जा रही थी। तभी आज मुखबिर की सटीक सूचना पर एस टी एफ लखनऊ टीम के एस टी एफ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एडिशनल एस पी अरविंद चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से बकेवर से मालदा जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। इसमे पाँच बोरी और दो बैग थे जो कि कछुओं की केलोपी से भरा हुआ था।

ट्रक को सीज कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। कछुओं की कुल मात्रा लगभग एक सौ तीन किलो तक बताई जा रही है और जिसकी विदेशों में करोड़ों की कीमत है। वहीं एस टी एफ टीम ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य मुख्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए शिकंजा कस रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...