यू-ट्यूब हेडक्वार्टर में फायरिंग,4 लोग घायल
न्यूज डेस्क — अमरीका में यू-ट्यूब के हेडक्वॉर्टर में मंगलवार को फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बंदूकधारी महिला ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। बाद में इस महिला ने ख़ुद को भी गोली मारकर अपनी हत्या कर ली।
फिलहाल पुलिस संदिग्ध की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस को ये भी पता नहीं चला है कि उस महिला ने क्यों फायरिंग की। एमएसएनबीसी के मुताबिक, संदिग्ध महिला की उम्र 30 साल थी। वह हेडक्वार्टर के डायनिंग हॉल में पहुंची और उसने फायरिंग शुरू कर दी।
उधर इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी अफसोस जताया है।वहीं गोलीबारी में घायल 36 साल के एक युवक की हालत गंभीर है। घायल युवक को संदिग्ध हमलावर महिला का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। शूटिंग में 32 और 27 साल की दो महिलाओं को भी गोली लगी है।
यूट्यूब के हेडक्वॉर्टर में गोलीबारी के बारे में स्थानीय समय के मुताबिक 12 बजकर 46 मिनट पर पता चला। दो मिनट में ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी करने वाली महिला की मौत हो गई है। कम से कम चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में दो महिला शामिल हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है।