योगीराज में कानून व्यवस्था के खस्ताहाल, मंत्री के बेटे पर चार लोगों ने किया हमला

0 17

बलिया– यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे सुहेलदेव और भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय सचिव अरविन्द राजभर पर बलिया के रसड़ा तहसील में रेलवे क्रासिंग के पास दो मोटरसाइकल पर सवार चार लोगों ने हमला कर दिया।

Related News
1 of 1,456

वही पुलिस इस घटना में मंत्री के बेटे पर हमले के आरोप को नकार रही है।योगी सरकार में क़ानून व्यवस्था की हालत कैसी है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की मत्री के बेटे भी सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुहलदेव भासपा के राष्ट्रीव सचिव अरविन्द राजभर पर बलिया जनपद के रसड़ा तहसील के गढ़िया रेलवे क्रासिंग पर दो मोटरसाइकल सवार चार हमलावरों ने हमला कर दिया। अरविन्द राजभर के मुताबिक़ मऊ जनपद के कसारा से जनसभा कर लौटते समय गढ़िया क्रासिंग के पास हमलावरों ने पहले तो उनकी गाड़ी पर हमला किया फिर उनपर भी हमला करने की कोशिश की। 

सुहलदेव भासपा के राष्ट्रीव सचिव अरविन्द राजभर द्वारा खुद पर हमले का आरोप संदेह के घेरे में आ चुका है क्योकि जिन्हे हमलावर बताया जा रहा है वो भाजपा नेता का बेटा है जिसने अरविन्द राजभर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही बलिया के पुलिस अधीक्षक ने हमले के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा की अगर अरविन्द राजभर एफआईआर दर्ज़ कराते है तो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। 

(रिपोर्ट -मनोज चतुर्वेदी  , बलिया )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...