घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का एक हिस्सा धंसा, लखनऊ मार्ग बंद

0 38

बहराइच– सूबे की राजधानी लखनऊ से बहराइच को जोड़ने वाले संजय सेतु के पिलर संख्या पांच का करीब छह इंच हिस्सा धंस गया । जब इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया।

आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को पुल के दोनों किनारे पर रोक दिया गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। भारी वाहन गोंडा, फैज़ाबाद से होते लखनऊ पहुंच रहे हैं। सिर्फ छोटे वाहनों को सावधानीपूर्वक पुल के दूसरे हिस्से से गुजारा जा रहा है। डीएम बहराइच ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार से रिपोर्ट तलब की। सूचना पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे हैं। मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। उम्मीद है कि बुधवार शाम तक पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बहाल हो जाएगा।

जरवलरोड थाना अंतर्गत बहराइच-लखनऊ हाइवे पर घाघरा नदी पर बना संजय सेतु प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व नेपाल राष्ट्र को जोड़ता है। मंगलवार  सुबह करीब छह बजे प्रशासन को सूचना मिली कि पुल के पिलर संख्या पांच के पास उत्तर दिशा में स्लैप छह इंच टूटकर धंस गया है। इस सूचना से जिला व तहसील कैसरगंज प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार, एसओ जरवलरोड मधुप नाथ मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाराबंकी के रामनगर थाना पुलिस और जरवलरोड पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। वाहनों की लंबी कतार लग गयी। यातायात के दबाव को देखते हुए छोटे वाहनों को सतर्कता के साथ एक-एक कर पास किया गया। वहीं डीएम माला श्रीवास्तव ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह को भी मामले से अवगत कराया गया। अधिशासी अभियंता ने कार्यदायी संस्था मेसर्स पीएनसी से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार ने बताया कि बहराइच से लखनऊ जाने वाले बड़े वाहनों को चहलारी घाट पुल व गोण्डा से जाने वाले वाहनों को फ़ैजाबाद मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। फोरलेन का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी व पीडब्लूडी के द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। 24 से 48 घंटे में मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

परेशान हुए यात्री:

Related News
1 of 1,456

बड़े वाहनों का आवागमन बाधित होने के कारण बस यात्री सारा दिन हलकान रहे। बस यात्री रामानंद, मनोज, पंकज आदि ने बताया कि हम लोगों को जरूरी काम से लखनऊ जाना था। शाम तक वापस आना था। लेकिन अब वापस बलरामपुर वापस जाना पड रहा है। वहीं संतोषी ने बताया कि मेरी मां की तबियत खराब है। लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती है। पैसा देने गोंडा से लखनऊ जा रहे थे। अब वापस जाना पड रहा है।

साल भर पहले भी दब गया था पुल का हिस्सा:

करीब एक वर्ष पूर्व पिलर संख्या पांच पर ही पुल का एक हिस्सा ओवरलोडिंग के चलते दब गया था। आवागमन कई दिनों तक बाधित हो गया था। जिसकी मरम्मत लोकनिर्माण विभाग एंव सड़क निर्माण कार्य पीएनसी के द्वारा किया गया था। जिस पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन मंगलवार को  फिर से पिलर संख्या पांच का स्लैप टूट गया और बेरिंग क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, नेपालगंज आदि जगहों से हजारों लोगों का रोज लखनऊ आदि जगहों से इसी पुल के जरिए आना जाना है। व्यापार के लिहाज से मुख्य मार्ग होने के चलते लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...