शर्मनाकः सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे बाल मजदूर
कौशांबी –उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक दिवसीय दौरे पर 4 अप्रैल को आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अपने दौरे मे सबसे पहले कौशांबी स्थित बौद्ध स्थली का निरीक्षण करेंगे। सीएम के स्वागत के लिए यहाँ तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।
यहाँ सीएम का हेलीकाप्टर उतरना है इसलिए हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।हेलीपैड निर्माण की ज़िम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौपा गया है। हेलीपैड जल्द बनकर तैयार हो जाये इसके लिए लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों ने कायदे कानून को ताक पर रखते हुये बाल मजदूरों को काम पर लगा रखा है। हेलीपैड निर्माण मे बाल मजदूरी की तस्वीरे कैमरे मे कैद हुई तो मौके पर मौजूद अतरिक्त मजिस्ट्रेट ने उन्हे डपट कर भगा दिया। जबकि लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार का दावा है कि वह किसी तरह की बाल मजदूरी नहीं करवा रहे है।
चिलचिलाती धूप मे ईंट ढो रहे यह नाबालिक मजदूर कहीं और नही बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड पर मजदूरी कर रहे है। दरअसल 4 अप्रैल को कौशांबी जिले के दौरे पर आ रहे सीएम योगी इसी हेलीपैड के पास बने पंडाल मे स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे। अब इसे विडम्बना कहे या कुछ और जिन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सीएम जिले के दौरे पर आ रहे है वहीं उनके लिए हेलीपैड का निर्माण करने मे मजदूरी कर रहे हैं। जिस तरह से महज बारह से चौदह साल के बच्चे जिनकी पढ़ने की उम्र है वह चिलचिलाती धूप मे मजदूरी कर रह है वह भी मुख्यमंत्री के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड पर।
बता दें कि हेलीपैड निर्माण की देखरेख लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व अतरिक्त मजिस्ट्रेट की निगरानी मे कराया जा रहा है।वहीं कैमरे में बाल मजदूरों की तस्वीरें कैद होता देख पेड़ों की छांव मे बैठे अतरिक्त मजिस्ट्रेट लाल जी शुक्ला निर्माणाधीन हेलीपैड पर पहुंचे और काम कर रहे बच्चों को डपट कर वहाँ से भागा दिया। इससे पहले बाल मजदूरी कर रहे बच्चो से पूछ गया तो वह सही जवाब देने से बचते नजर आए। वहीं हेलीपैड का निर्माण करा रहे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सोमेन्द्र से जब बाल मजदूरी के बारे मे सवाल किया गया तो वह साफ मना करते हुये बोले गाँव के बच्चे आस पास खेल रहे थे, उनके यहाँ कोई भी बच्चा बाल मजदूरी नहीं कर रहा है।
(रिपोर्ट-शेषधर तिवारी,कौशांबी)