भारत बंदः अलीगढ़ में उग्र प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों गाड़ियों में की तोड़फोड़

0 14

अलीगढ़ — हजारो एससी एसटी आंदोलनकारियों ने आरक्षण ओर एससी-एसटी कानून में कटौती करने के विरोध में घंटो रेलवे ट्रैक जाम करने के साथ कस्बा खैर  में दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ करने के अलावा सड़को पर उतर कर जमकर  प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अपने हक की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारियों के आक्रोश के सामने पुलिस फोर्स  मूक दर्शक बना रहा। जबकि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को पूर्ण नियंत्रण में बताते नहीं थक रहे है।केंद्र सरकार द्वारा दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में वर्गीकरण कर संशोधन करने की बात  और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने के विरोध में सोमवार प्रातः 10:00 बजे से महानगर सहित जनपद में कई स्थानों पर दलित समाज के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा हमारी मांग है कि केंद्र सरकार जो दलितों और पिछड़ों के आरक्षण संशोधन कर वर्गीकरण की बात कर रही है उसे ना किया जाए और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी एसटी एक्ट  के तहत  दर्ज मुकदमों में  तत्काल रोक  लगाने के मामले पर  पुनर्विचार याचिका दायर की जाए।  आज देश में दलितों पिछड़ों पर जुल्म हो रहा है।  आज सवर्ण समाज द्वारा  दलित महिला पुरुषों का शोषण करने के साथ  उनका अपमान किया जा रहा है। इन्हीं अपनी मांगों को लेकर हमने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। अपनी मांगों को लेकर  प्रदर्शनकारियों ने  जनपद मुख्यालय सहित  विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया  है। इस दौरान कस्बा शहर में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस सहित दर्जनों प्राइवेट वाहनों के डंडे लाठी आदि से शीशे तोड़ दिए वही हजारों प्रदर्शनकारी अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर  रेलवे ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे है।हालांकि उन्हें समझा बुझाकर ट्रेक से हटा दिया गया है।प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के  नाम ज्ञापन सौंपा है जिसे उचित माध्यम से भिजवा दिया जाएगा ।फिलहाल स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है।

Related News
1 of 1,456

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...