एक और कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से,जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

0 19

शाहजहांपुर —  जिले में कैदियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । यहां 22 साल की एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया । कैदी के चेहरे पर चोट के निशान थे । फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी । 

दरअसल थाना पुवायां के गोटिया गांव का रहने बाला 22 साल का बृजपाल नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में 28 जनवरी 2018 को जेल लाया गया था बताया जा रहा है की बृजपाल की जेल के अंदर हालत बिगड़ गई जिसके बाद बेहोशी की हालत उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां कुछ ही देर के बाद उसने दम तोड़ दिया । ईएमओ डॉ मेराज अहमद की माने तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे फिलहाल कैदी की मौत की वजह क्या रही है इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हो सकता है ।

Related News
1 of 1,456

जेल सुपरिटेंडेंट राकेश कुमार ने बताया कि पुवायां के गोटिया गांव का रहने बाला 22 साल का बृजपाल 363 366 376 ipc और पास्को एक्ट में बिचारधीन कैदी था । आज उसकी तबियत खराब हुई तो जेल के डॉक्टर का दिखाया इजाज के दौरान उसे उल्टी आई तो बह गिर गया जिससे उसके मुंह और होठ में चोट उसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि इससे पहले एक कैदी की सेप्टिक टैंक में डूबकर मौत हो गई थी और दूसरे कैदी थी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है । जेल में एक के बाद एक हो रही कैदियों की मौत पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव,शाहजहांपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...