आर्मी की मदद से बनेगा एलफिन्स्टन स्टेशन पर नया ब्रिज
मुंबई– परेल इलाके में एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर 29 सितंबर को हुए हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। यहां एक नया फुटओवर ब्रिज बनना है। ब्रिज को अब रेलवे के साथ डिफेंस मिनिस्ट्री और आर्मी मिलकर बनाएगी। इसके लिए डेडलाइन 31 जनवरी तय की गई है। मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जायजा लेने के लिए एलफिन्स्टन स्टेशन पहुंचे।
बता दें कि यह ऐसा रेलवे स्टेशन है जो एलफिन्स्टन रोड और परेल रेलवे स्टेशन को जोड़ता है। यह स्टेशन वेस्टर्न लाइन पर पड़ता है। देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, “एलफिन्स्टन हादसे के बाद हमने आर्म्ड फोर्सेस और डिफेंस मिनिस्टर से मदद के लिए कहा था। वे 31 जनवरी के पहले 3 ब्रिज बनाने पर राजी हो गए हैं।” रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- “शायद यह पहली बार हो रहा है कि आर्मी से पहली बार कोई सिविल वर्क करने को कहा गया। एलफिन्स्टन हादसा बहुत बड़ा था। आर्मी यहां आई और इस जगह का मुआयना किया। वह इस ब्रिज के बनने के हर कदम पर मौजूद रहेगी।”