अपने इस संकल्प के चलते योगी भक्त ने की 1100 किमी. पैदल यात्रा…

0 73

फर्रुखाबाद– चुनाव से पूर्व जब पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की चर्चाएं जोर पकड़ रही थी ; तभी फर्रुखाबाद जनपद के गांव मेरापुर निवासी सुधीर मिश्रा (योगी में आस्था रखने वाले) ने सूर्य भगवान को साक्षी मानकर संकल्प लिया था कि

Related News
1 of 1,456

हे सूर्यदेव यदि हमारे गुरु योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं 11 बार गंगा मैया का स्नान अपने निज निवास मेरापुर से पांचाल घाट तक पैदल जाकर करुंगा और 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गोरखपुर पहुंच कर गुरु गोरखनाथ व् योगी के दर्शन करूंगा। उनका कहना है कि हमारे सूर्य देव ने हमारी मनोकामना पूर्ण कर दी। हमने अब तक 11: पूर्णमासी का स्नान कर लिया है और अब अपने गांव मेरापुर से पंचाल घाट, हरदोई, नैमिषारण्य, मिश्रिख,से  लखनऊ राम जन्म भूमि अयोध्या से गोरखपुर तक 11०० सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा एक माह में पूरी कर गुरू गोरखनाथ के और योगी जी के दर्शन करूंगा। 

जब यह यात्रा योगी सुधीर मिश्रा द्वारा शुरू की गई तो गांव घर परिवार से लेकर पूरे जनपद से तमाम लोगों ने साथ दिया। इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर पांचाल घाट तक पहुंचाया। यात्रा में एक रथ सजाया गया है उसमें गुरु गोरखनाथ , सूर्य भगवान, श्री राम के चित्र के अलावा योगी आदित्यनाथ का चित्र भी स्थापित किया गया है। योगी सुधीर ने बताया कि इस संकल्प के लिए उनकी धर्म पत्नी से लेकर उनके पूरे परिवार ने साथ दिया है। योगी सुधीर की 2002 में नीलम से शादी हुई थी और उनके एक बेटी आशी व एक बेटा सनी है। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...