इंस्पेक्टर ने गर्भवती महिला को मारी लात,कोख में ही बच्चे की मौत

0 64

अलीगढ़ — जिले के गंगीरी थाने में तैनात  इंस्पेक्टर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि वह एक मामले में हवालात में बंद पति से मिलने थाने पहुंची तो दरोगा  ने मिलने नहीं दिया। गालियां देकर मारपीट की। पेट पर लात मार दी, जिससे उसका पेट में ही बच्चा मर गया।

वहीं गर्भपात नहीं कराने से  उसकी जान को खतरा बना हुआ है।उधर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी राजेश पांडेय ने सीओ बरला अनुज चौधरी को जांच सौंपी है। मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के गांव नगौला निवासी महिला का आरोप है कि इसी साल 25 जनवरी को उसके पति अनिल को गंगीरी पुलिस ने स्कूटर चोरी के मामले में पकड़ लिया था। जानकारी पाकर वह पति से मिलने थाने गई थी।इस दौरान  इंस्पेक्टर  रामराज यादव ने हवालात में बंद पति से उसे मिलने नहीं दिया। उसके जिद करने पर गालियां देकर बेइज्जत किया।यहीं नहीं लात-घूंसों से मारपीट की। एक लात पेट पर मारी।वहीं गर्भवती होने के कारण उसकी कोख में पल रहे बच्चे को चोट पहुंची।

Related News
1 of 1,456

जिसके बाद वह वहां से आ गई, लेकिन पीड़ित महिला ने अब से कुछ दिन पहले पेट मे लगातार अधिक दर्द बढ़ने पर निजी अस्पताल में डॉक्टर के परामर्श पर अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि लात लगने से बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी है। उसे बाहर नहीं निकाला गया तो जीवन संकट में पड़ जाएगा। महिला बता रही है कि उसकी अब तबियत काफी खराब रहने लगी है, उसने इस घटना की शिकायत एसएसपी से भी की थी तो उसको आश्वासन देकर घटना की जांच सीओ बरला अनुज चौधरी को सौंप दी गई है। पीड़ित महिला ये भी बता रही है कि उसको तरह-2 के फोन आ रहे हैं उससे भी उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच सीओ बरला  अनुज चौधरी से कराई जा रही है रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए संबंधित थाना जवा को पीड़ित महिला की सुरक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं। 

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...