‘राहुल गांधी ट्वीट करने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें’- निरंजन ज्योति
फतेहपुर — उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल द्वारा नरेंद्र मोदी पर किये गए ट्वीट के मामले में कहा की राहुल गांधी ट्वीट करने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें वो भ्रष्टाचारी हैं।
भ्रष्टाचारी की तुलना स्वच्छ व्यक्ति नरेंद्र मोदी से न करें। यह नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं है यह भारत के प्रधानमंत्री पर हमला है। यह सारा भ्रष्टाचार 2008 का है।हमारी सरकार खोजकर ला रही है भ्रष्टाचारीओ को। कांग्रेस के पाप का उजागर हमलोग कर रहे हैं। राहुल गांधी अध्यक्ष तो जरूर बन गए लेकिन राजनीत में अभी परिपक्व नहीं हैं। वहीँ मायावती द्वारा एनडीए पर दिए गए बयान पर कहा है जिस राज्य में भी चुनाव हो रहा है। बीजेपी जीत का परचम लहरा रही है और यह लोग साफ हो रहे हैं। यह लोग कभी एक दूसरे के दुश्मन थे। आज साथ हो रहे हैं।
इनका गठबंधन जनता के विकास के लिए नहीं है यह गठबंधन अपना अस्तित्व बचाने का गठबंधन है। उन्होंने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल जल रहा है ममता दिल्ली में जाकर राजनीत कर रही है। पहले ममता अपने प्रदेश को जलने से बचाये। वहीँ राजस्थान में भड़के दंगे पर कहा कि जहां जहां भी हमारी सरकार है वहां कांग्रेस सांप्रदायिक दंगे भड़काने का काम कर रही है। चाहे वह महाराष्ट्र हो या गुजरात , केरल में संघ के कार्यकता की हत्या हुई। कांग्रेस की कार्यकताओं की हत्या के बाद राहुल केरल में जाकर धरना करेंगे। वहीँ उन्होंने आजम खान पर बैठी जांच पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब जांच बैठती है तो मुखिया सोचता है कि कहीं जांच की आंच मुखिया के ऊपर न आ जाये। आज़म खान द्वारा बीजेपी पर मस्जिद व कब्रिस्तान की राजनीति का आरोप के सवाल पर कहा की 2017 में जाते जाते कब्रिस्तान के बाउंडरी के लिए जो पैसे दिए थे वह भी खुद खा गए । गुजरात के गवर्नर के नोएडा स्थित आवास में चोरी के मामले में कहा कि कानून तोड़ने वाले को गोली से उड़ाया जा रहा है यह अपने आप को सरेंडर कर रहे हैं , जब दीपक बुझता है तो लव बहुत तेजी करता है। यह घटनाएं करने वाले सपा बसपा के लोग हैं ।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )