बंद गोभी की सब्जी खाकर अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार
फैजाबाद — यूपी के फैजाबाद में बंद गोभी की सब्जी खाने से एक परिवार में जान जोखिम में पड़ गई. परिवार का कहना है कि बंद गोभी की शब्जी खाने के बाद मां और उसकी चार बेटियों को फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसके बाद उनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में पीड़ितों की उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
दरअसल थाना पूराकलंदर क्षेत्र के गंजा गांव में शुक्रवार को पवन नामक युवक के घर में बंद गोभी की सब्जी बनी थी जिसको खाने पर पवन की पत्नी राम रता उसकी बेटियां धन्यता, पूजा, सेजल और अर्चना को उल्टी और चक्कर आने लगे. पांचों की हालत देखकर गांव में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में मां और चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की माने तो बंद गोभी में कुछ ऐसे कीड़े पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं .और तो और वह उबलने के बाद भी नहीं मरते. ये कीड़े बहुत हानिकारक होते हैं जिसमें टेपवॉर्म भी हो सकता है.